चेन्नई के आईसीएफ में तेज गति से हो रहा वन्दे भारत का उत्पादन: वैष्णव

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 06:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में ‘वन्दे भारत’ का उत्पादन तेज गति से हो रहा है। उन्होंने फैक्टरी का दौरा करने के दौरान यह कहा।
रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि वैष्णव ने फैक्टरी में 12,000वें एलएचबी कोच को हरी झंडी भी दिखाई और चेन्नई एगमोर के लिए स्टेशन की पुनर्विकास योजना की समीक्षा भी की।
पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नयी दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर शुरू की गई थी। चेन्नई के एगमोर रेलवे स्टेशन पर वैष्णव ने सुविधाओं का निरीक्षण किया और पुनर्विकास परियोजना के मास्टरप्लान की समीक्षा की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News