रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन की स्थिति को लेकर ब्रिक्स समकक्षों को जानकारी दी

Friday, May 20, 2022 - 12:18 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के अपने समकक्षों को यूक्रेन की समग्र स्थिति से बृहस्पतिवार को अवगत कराया।

ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) देशों के विदेश मंत्रियों ने एक डिजिटल बैठक की, जिसमें यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा हुई।

भारत में रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन में स्थिति और विशेष सैन्य अभियान के बारे में विस्तार से मौलिक आकलन प्रस्तुत किया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising