राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ करेंगे संवाद
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 11:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद करेंगे और उन्हें ‘भारत की आजादी के 75 साल’ विषय पर संबोधित करेंगे।
पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे और शुक्रवार, 20 मई, को एक कार्यक्रम में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, ‘‘राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में ‘इंडिया ऐट 75, चुनौतियां और फौरन उबरने वाले- आधुनिक भारत की आगे की राह’ विषय पर अपना संबोधन देंगे तथा संवाद करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गांधी लंदन में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में कई विदेशी विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ सिलसिलेवार संवाद किये हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे और शुक्रवार, 20 मई, को एक कार्यक्रम में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, ‘‘राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में ‘इंडिया ऐट 75, चुनौतियां और फौरन उबरने वाले- आधुनिक भारत की आगे की राह’ विषय पर अपना संबोधन देंगे तथा संवाद करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गांधी लंदन में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में कई विदेशी विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ सिलसिलेवार संवाद किये हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे: ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर करेंगे चर्चा

Recommended News

अमेरिका : कोविड-19 टीका नहीं लगवाने की वजह से हजारों सैनिकों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

आज का दिन सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

FATF से बचने के लिए पाक की नई चाल, मुंबई हमले के मास्टर माइंड मीर को सुनाई 15 साल जेल की सजा