पारादीप फॉस्फेट के आईपीओ को आखिरी दिन 1.75 गुना अभिदान

Thursday, May 19, 2022 - 06:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 1.75 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 26,86,76,858 शेयरों की पेशकश पर 47,02,00,150 बोलियां मिलीं।

खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में आरक्षित हिस्से को 1.37 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 82 प्रतिशत का अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूबीआई) के खंड को 3.01 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

आईपीओ के तहत 1,004 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और कंपनी के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 11,85,07,493 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आए हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 39 से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

पारादीप फॉस्फेट ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटाए थे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising