जीएसटी अधिकारियों ने आईटीसी धोखाधड़ी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Wednesday, May 18, 2022 - 10:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने 160 करोड़ रुपये से अधिक की इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने 160 करोड़ रुपये से अधिक के कुल आईटीसी को कई संस्थाओं के साथ मिलकर 10 फर्जी फर्मों के नेटवर्क के जरिये हासिल किया था।
मंत्रालय के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर गुरुग्राम की जोनल इकाई ने सूखे मेवों के एक आयातक और थोक व्यापारी पर यह कार्रवाई की है।
कार्रवाई के दौरान पाया गया कि उसने आयात पर आईजीएसटी इनपुट कर क्रेडिट का लाभ उठाया लेकिन कई मुखौटा कंपनियों को शुल्क भुगतान चालान जारी किया और माल को खुले बाजार में कई खुदरा विक्रेताओं को बेच दिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising