एनसीएलएटी में चार नए सदस्यों की नियुक्ति

Tuesday, May 17, 2022 - 09:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में मंगलवार को चार नए सदस्यों की नियुक्ति की है।

अपीलीय दिवाला न्यायाधिकरण के चेयरपर्सन की अदालत में दो न्यायिक और दो तकनीकी सदस्यों के लिए मंगलवार की सुबह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था।

न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन और न्यायमूर्ति राकेश कुमार ने सदस्य न्यायिक के रूप में शपथ ली, जबकि बरुन मित्रा और नरेश सालेचा ने सदस्य तकनीकी के रूप में शपथ ली।

नई नियुक्ति के साथ ही दिवाला अपीलीय न्यायाधिकरण में चेयपर्सन सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं, जबकि न्यायमूर्ति राकेश कुमार आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।

वहीं, बरुण मित्रा न्याय विभाग के पूर्व सचिव हैं और नरेश सालेचा रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य-वित्त रहे हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising