:अलायंस एयर के दो विमान चालकों के लाइसेंस निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को बताया कि उसने ‘अलायंस एयर’ के उन दो विमान चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं, जिनके कारण 12 मार्च को जबलपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान रनवे से आगे निकल गया था।

विमानन नियामक ने एक बयान में कहा कि दोनों विमान चालक 12 मार्च को दिल्ली से जबलपुर जा रहे ‘एटीआर-72’ विमान को उड़ा रहे थे।

डीजीसीए ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि जबलपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान लंबी अवधि तक हवा में रहा और लक्ष्य बिंदु (नीचे उतरने के बिंदू) से लगभग 900 मीटर आगे उतरा।’’
नियामक ने कहा, ‘‘उतरने से पहले लंबी अवधि तक हवा में रहने के बावजूद उतरने के पीएफ (विमान चला रहे पायलट) के निर्णय के परिणामस्वरूप विमान रनवे से आगे चला गया। पीएनएफ (विमान नहीं चला रहे पायलट) ने लंबे समय तक हवा में रहने के बावजूद ‘गो-अराउंड’ के लिए नहीं कहा।’’
‘गो अराउंड’ के लिए तब कहा जाता है, जब विमान चालक को लगता है कि उतरने से पहले विमान स्थिर नहीं है।

डीजीसीए ने कहा कि चालक दल के उपरोक्त ‘‘कदम या निष्क्रियता’’ ने विमान और उसमें सवार यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाला तथा विमान नियम 1937 और नागरिक उड्डयन अनिवार्यता (सीएआर) का उल्लंघन किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News