पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला

Tuesday, May 17, 2022 - 02:37 PM (IST)

पुडुचेरी, 17 मई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,814 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में 802 नमूनों की जांच की जिसमें एक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आज एक मरीज संक्रमणमुक्त हुआ और इस तरह अबतक 1,63,837 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,962 पर स्थिर है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 15 है।
श्रीरामुलू के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण दर 0.12 फीसदी, मृत्युदर दर 1.18 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.81 फीसदी है।

निदेशक के अनुसार अबतक प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों की 16,98,397 खुराक दी गयी हैं जिनमें 9,65,708 पहली खुराक, 7,10,478 दूसरी खुराक एवं 22,211 बूस्टर खुराक हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising