स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने युवा वैज्ञानिकों के फैलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव मांगे

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने युवा वैज्ञानिकों के फैलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि विभाग ने स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए मानव संसाधन विकास योजना के तहत युवा वैज्ञानिकों के फैलोशिप कार्यक्रम के वास्ते प्रस्ताव मांगे हैं और कार्यक्रम की अवधि अधिकतम तीन वर्ष होगी।

शर्मा ने कहा, ‘‘मानव संसाधन विकास योजना का उद्देश्य उन्नत अनुसंधान गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन बनाने के वास्ते स्वास्थ्य अनुसंधान कर्मियों को भारत में अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।’’
पूर्ण शोध प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 जून है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency