रेमंड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में चार गुना से अधिक होकर 264.97 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 08:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) रेमंड लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में चार गुना से अधिक होकर 264.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बढ़ती मांग और मजबूत उपभोक्ता धारणा के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 58.36 करोड़ रुपये था।
रेमंड की परिचालन आय जनवरी-मार्च, 2021-22 की तिमाही के दौरान 43.38 प्रतिशत उछलकर 1,958.10 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,365.66 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रेमंड ने आलोच्य तिमाही के दौरान सबसे अधिक राजस्व और लाभ हासिल किया।’’
इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 33.36 प्रतिशत बढ़कर 1,790.12 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,342.31 करोड़ रुपये था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News