नेसो ब्रांड्स ने 10 करोड़ डॉलर की शुरुआती पूंजी जुटाई, बर्गस्ट्रॉम को सीईओ नियुक्त किया

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) नेसो ब्रांड्स ने केकेआर, सॉफ्टबैंक, अल्फा वेव ग्लोबल और टेमासेक सहित कई निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर (775 करोड़ रुपये) से अधिक की शुरुआती पूंजी जुटाई है। आईवियर कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सॉफ्टबैंक समर्थित आईवियर कंपनी लेंसकार्ट की अनुषंगी नेसो ब्रांड्स दुनियाभर के उपभोक्ता आईवियर ब्रांड के साथ भागीदारी और निवेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी लेंसकार्ट समूह के साथ तालमेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करेगी।
सिंगापुर स्थित नेसो का गठन 2022 में हुआ था। ।

लेंसकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष बंसल ने एक बयान में कहा, ‘‘नेसो ब्रांड्स में इस निवेश के साथ हम लोगों के दुनिया को देखने और अनुभव करने के तरीके को बदलने के अपने मिशन में तेजी लाना चाहते हैं। नेसो भविष्य के आईवियर ब्रांड बनाने में मदद करने के लिए विश्वस्तर पर संस्थापकों के साथ साझेदारी करने की हमारी पहल है।’’
नेसो ब्रांड्स ने घोषणा की है कि ब्योर्न बर्गस्ट्रॉम सीईओ के रूप में संस्थापक टीम में शामिल हुए हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News