आईजी इंटरनेशनल, बीसीआईएल ने विभिन्न फलों की 25 लाख कलम तैयार करने को समझौता किया

Monday, May 16, 2022 - 02:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) ताजे फलों आयातक आईजी इंटरनेशनल ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता किया, जिसके तहत विभिन्न फलों की 25 लाख कलम तैयार की जाएंगी।
इन फलों में सेब, स्टोन फ्रूट्स, कीवी, संतरा और गुठली वाले फल शामिल हैं।

बीसीआईएल (बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड) ने भारत में प्लांट टिशू कल्चर को बढ़ावा देने और जरूरी मानकों के विकास को सुविधाजनक बनाकर देश में टिशू कल्चर आधारित पौध को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बीसीआईएल में पौध टिश्यू कल्चर कार्यक्रम (पीटीसीपी) के प्रमुख शिव कांत शुक्ला ने कहा कि टिश्यू कल्चर से उगाई गई कलम विशेष रूप से उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में कृषि परिदृश्य को बदल देगी।

बीसीआईएल के निदेशक (वित्त और संचालन) तरुण अरोड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘अब भारतीय किसानों को कलम के लिए बाहर नहीं देखना पड़ेगा। हम उन्हें भारत में बड़े पैमाने पर तैयार करेंगे, ताकि देश की मांग को पूरा किया जा सके।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising