अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में दो सिख व्यापारियों की हत्या की निंदा की

Monday, May 16, 2022 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में दो सिख दुकानदारों की हत्या की निंदा की और पड़ोसी देश की सरकार पर सिख समुदाय के लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

अमरिंदर ने रविवार को ट्वीट किया, "पाकिस्तान में सिखों की हत्या का एक और मामला सामने आया है। पेशावर में रणजीत सिंह और सलजीत सिंह नामक दो सिख दुकानदारों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह बेहद निंदनीय घटना है। मैंने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान की सरकार सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना समुदाय के लोगों से झूठे वादे करती है। मैं भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध करता हूं।"
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने रविवार को दो सिख व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सलजीत सिंह (42) और रणजीत सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising