भगवंत खुबा ने वैश्विक निवेशकों को भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

Friday, May 13, 2022 - 10:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने वैश्विक निवेशकों को भारत के अक्षय ऊर्जा उद्योग में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने ‘इंडियाज़ सोलर एनर्जी मार्केट’ (भारत का सौर ऊर्जा बाजार) विषय पर होने वाले निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम में यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख में एक सम्मेलन में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निवेश के अपार अवसर उपलब्ध कराता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय भारत में लगभग 196.98 अरब अमेरिकी डॉलर की परियोजनायें चल रही हैं। मैं एक बार फिर सभी विकसित देशों और प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा दिग्गजों को आमंत्रित करता हूं कि वे भारत द्वारा विश्व को उपलब्ध कराये जाने वाले अवसरों का इस्तेमाल करें।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising