वरिष्ठ वास्तुकार और इंटाच के पटना संयोजक जे के लाल का निधन

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 09:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) वरिष्ठ वास्तुविद एवं भारतीय राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति विरासत ट्रस्ट (इंटाच) के पटना संयोजक जे के लाल का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 86 साल के थे । उनके परिवार ने यह जानकारी दी ।

ऐतिहासिक पटना कलक्टरेट को ध्वस्त किये जाने से बचाने के लिये लाल ने कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

लाल की पत्नी माया लाल ने बताया कि जे के लाल आज सुबह बिल्कुल ठीक थे और दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली ।

माया ने पटना से फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उन्हें आज कुछ समस्या हुयी । जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तब मैं उनके साथ ही थी । हमने 2020 में अपने बेटे को खो दिया और अब वह भी चले गये ।’’
परिवार ने बताया कि पटना ने विरासत संरक्षण के चैंपियन को खो दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News