बहुराष्ट्रीय कंपनी ने भारत में महिलाओं को एनीमिया से बचाने के लिए अभियान शुरू किया

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) देश में आधी से अधिक गर्भवती महिलाओं के एनीमिया (खून की कमी) से पीड़ित होने के बीच एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने गर्भवती होने के दौरान आयरन के पोषण का महत्व समझाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। नीदरलैंड की कंपनी डीएसएम ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ''प्रोजेक्ट स्त्रीधन'' की शुरुआत की गई है, जिसमें महिलाओं में एनीमिया की समस्या को लेकर जागरूक किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि आयरन की कमी से गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी गंभीर जोखिम हो सकते हैं।

रॉयल डीएसएम एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो स्वास्थ्य, पोषण और जैवविज्ञान क्षेत्र में उत्पाद निर्माण और सेवाओं से संबंधित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News