भारतीय युवा कांग्रेस और अखिल भारतीय छात्र संघ ने किया रेल भवन के बाहर प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 05:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस और वाम समर्थित अखिल भारतीय छात्र संघ ने, रेलवे भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ शुक्रवार को यहां रेल भवन के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की। भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ राज्यों में उम्मीदवारों ने हंगामा मचाया था जिसके बाद रेलवे ने 26 जनवरी को एनटीपीसी और स्तर-एक परीक्षा रद्द कर दी थी।
इसके बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आग्रह किया था कि उम्मीदवार सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट न करें और उनकी समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency