कोविड-19 : हरियाणा में 6,007 नये मामले, पंजाब में 39 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 01:39 AM (IST)

चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 5,778 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,142 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,023 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

मोहाली में 1,097, लुधियाना में 666 जबकि जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नये मरीज सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 45,645 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक 1,191 मरीज ऑक्सीजन पर हैं जबकि 106 मरीज गंभीर अवस्था में हैं और वेंटिलेटर पर हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,479 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,56,474 हो गई है।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 568 नये मामले दर्ज किए गए।

वहीं, हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 6,007 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,194 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

गुरुग्राम जिले में सर्वाधिक 2057 नये मरीज मिले। फरीदाबाद में 808, सोनीपत में 560, अंबाला में 332, अंबाला में 297 और हिसार में कोरोना वायरस संक्रमण के 244 नये मरीज मिले। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51,864 हो गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News