दिल्ली के व्यवसायी से चोरी कर क्रिप्टोकरेंसी फलस्तीनी संगठन हमास को भेजी गयी : पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 01:29 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के एक व्यवसायी की ‘क्रिप्टोकरेंसी’ कथित रूप से चोरी कर उसे फलस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड के खाते में अंतरित की गई।

उन्होंने बताया कि व्यवसायी ने 2019 में पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जीवाड़ा करके उसके ‘वॉलेट’ से ‘क्रिप्टोकरेंसी’ कहीं और भेज दी है।

पुलिस ने बताया कि ‘क्रिप्टोकरेंसी’ की कीमत उस वक्त करीब 30 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर चार करोड़ रुपये हो गयी है।

अदालत के आदेश पर मामले की जांच दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की साइबर अपराध शाखा को सौंप दी गई थी।

साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया, ‘‘जांच के दौरान सामने आया कि क्रिप्टोकरेंसी फलस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड के खाते में अंतरित की गई।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News