सेना ने अतिरिक्त स्विच 1.0 ड्रोन खरीदने के लिए आइडियाफोर्ज के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 09:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी निगरानी को मजबूत करने के लिए स्विच1.0 ड्रोन के अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले संस्करण की खरीद के लिए फिर से आइडियाफोर्ज के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना ने पूर्व में जनवरी 2021 में मुंबई स्थित कंपनी के साथ स्विच1.0 ड्रोन की अज्ञात संख्या में आपूर्ति के लिए दो करोड़ डॉलर के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
आइडियाफोर्ज ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने निर्धारित समयसीमा के भीतर भारतीय सेना को स्विच1.0 ड्रोन की निर्दिष्ट संख्या की आपूर्ति कर जनवरी 2021 के अनुबंध को पूरा कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि भारतीय सेना ने उसे इसी ड्रोन के लिए एक "अतिरिक्त ऑर्डर" दिया है। इसने कहा कि नया ऑर्डर पहले जैसा ही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News