एसबीआई कार्ड का तीसरी तिमाही में लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 386 करोड़ रुपये पर

Monday, Jan 24, 2022 - 09:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 84 प्रतिशत बढ़कर 386 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से कार्ड खर्च बढ़ने, फंसे कर्ज में कमी और अन्य स्रोतों से आय बढ़ने के कारण लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 210 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एसबीआई कार्ड ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 24 प्रतिशत बढ़कर 3,140 करोड़ रुपये हो गयी, जो वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 2,540 करोड़ रुपये थी।
एसबीआई कार्ड ने कहा कि आय में वृद्धि मुख्य रूप से तिमाही के दौरान शुल्क और सेवाओं से अधिक प्राप्ति के कारण हुई।
कंपनी की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सकल ऋण के 2.40 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह 4.51 प्रतिशत था।
शुद्ध एनपीए 1.60 प्रतिशत से कम होकर 0.83 प्रतिशत रह गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising