एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही तीन गुना होकर 3,614 करोड़ रुपये पर

Monday, Jan 24, 2022 - 06:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तीन गुना होकर 3,614 करोड़ रुपये रहा। कर्ज में मजबूत वृद्धि और संपत्ति गुणवत्ता में सुधार से बैंक का लाभ बढ़ा है।

एक्सिस बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,117 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक की आय बढ़कर 21,101 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,355 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने खुदरा कर्ज में आलोच्य तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) ऋण में 20 प्रतिशत और कंपनी कर्ज में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

एक्सिस बैंक का फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 790 करोड़ रुपये रहा जो इससे पहले दूसरी तिमाही में 927 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सुधरकर 3.17 प्रतिशत रहीं, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.44 प्रतिशत थीं। हालांकि, शुद्ध एनपीए इस दौरान 0.74 प्रतिशत से बढ़कर 0.91 प्रतिशत हो गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising