नवजोत सिंह सिद्धू ने ईडी की छापेमारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 12:43 AM (IST)

चंडीगढ़, 23 जनवरी (भाषा) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई हालिया छापेमारी के समय पर रविवार को सवाल खड़े करते हुए इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं।
सिद्धू ने कहा कि अगर चुनावी घोषणापत्र में राज्य के लिए एक “स्पष्ट एजेंडा” शामिल कर लिया जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 70 सीटें जीतेगी।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के परिसरों समेत अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के सवाल के जवाब में सिद्धू ने केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि ईडी ने मामला दर्ज होने के लगभग चार साल बाद कार्रवाई की।
उन्होंने कहा, “मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रहा। कृपया मुझे गलत न समझें। कानून को अपना काम करने दें।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency