हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

Sunday, Jan 23, 2022 - 08:51 PM (IST)

चंडीगढ़, 23 जनवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और युवकों से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने आप को राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर देने का आह्वान किया।
यहां बारिश के बीच खट्टर ने नेताजी के नाम पर बने उद्यान में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और पराक्रम दिवस की लोगों को बधाई दी। केंद्र सरकार ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।
हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर गांव एवं वार्ड स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

खट्टर ने कहा, ‘‘ आज का मौका हमें अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष के काल तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अहम योगदान एवं सर्वोच्च बलिदान करने वाले अन्य सेनानियों को याद करने का सुनहरा अवसर देता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं युवकों से नेताजी के आदर्शों एवं बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में खुद को लगा देने का आह्वान करता हूं। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising