‘मन की बात’ कार्यक्रम अगले रविवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे प्रसारित होगा

Sunday, Jan 23, 2022 - 12:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ संबोधन सामान्य रुप से पूर्वाह्न 11 बजे के बजाय पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले महात्मा गांधी को स्मरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस महीने के आखिरी रविवार 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘इस महीने की 30 तारीख को ‘मन की बात’ कार्यक्रम गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करने के बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे शुरू होगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising