एनडीआरएफ का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, बाद में बहाल

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 09:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को शनिवार देर रात ‘हैक’ कर लिया गया और रविवार शाम तक इसे पूरी तरह बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों ने इसे बहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से शनिवार रात कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उस पर पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रहे थे।

एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से रविवार शाम छह बजकर 12 मिनट पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के ट्वीट को साझा किया गया। अब इस पर संदेश दिख रहे हैं। एनडीआरएफ की आधिकारिक ‘डिस्प्ले’ तस्वीर और ‘टाइमलाइन’ संबंधी मूल संदेश को रविवार शाम को बहाल कर दिया गया।

प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एक संघीय आकस्मिक बल के रूप में एनडीआरएफ का 2006 में गठन किया गया था और उसने 19 जनवरी को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News