स्वतंत्र निदेशकों की गैरमौजूदगी में पीएफएस बोर्ड की बैठक नहीं कर सका

Saturday, Jan 22, 2022 - 10:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) बिजली समाधान मुहैया कराने वाली फर्म पीटीसी इंडिया की सहायक इकाई पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) के बोर्ड की शनिवार को निर्धारित बैठक सभी स्वतंत्र निदेशकों की गैरमौजूदगी के चलते नहीं हो सकी।

एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने यह भी कहा कि अब कंपनी को अपनी बोर्ड बैठक आयोजित करने के लिए सेबी की अनुमति लेनी होगी।

गौरतलब है कि एक असामान्य घटनाक्रम के तहत पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) के सभी तीन स्वतंत्र निदेशकों - कमलेश शिवजी विकमसे, संतोष बी नायर और थॉमस मैथ्यू टी ने कंपनी में कॉरपोरेट प्रशासन के मुद्दों के आधार पर बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस बारे में पीएफएस को भेजे गए सवालों के जवाब नहीं मिले।

इससे पहले पीटीसी इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने शुक्रवार को कहा था कि कंपनी की सहायक इकाई पीएफएस में कथित रूप से कॉरपोरेट प्रशासन के मुद्दों की निष्पक्ष जांच होगी।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति स्वतंत्र निदेशकों द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच कर रही है और समिति अपनी रिपोर्ट पीटीसी इंडिया के बोर्ड को सौंपेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising