पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,446 नए मामले सामने आए, तीन लोगों की मौत

Saturday, Jan 22, 2022 - 03:42 PM (IST)

पुडुचेरी, 22 जनवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,446 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,50,316 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पूर्वाह्न 10 बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान कोविड के तीन रोगियों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,901 पहुंच गई। अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 1,870 मामले सामने आए, जबकि कराईकल में 470, यानम में 83 और माहे में 23 मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 5,221 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। बीते 24 घंटे के दौरान 1,497 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,33,347 हो गई है। संक्रमण की दर 46.85 प्रतिशत, मृत्युदर 1.26 प्रतिशत और संक्रमण से उबरने की दर 88.71 प्रतिशत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising