एमएसएमई प्रवर्तकों के लिए छह महीने का प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू

Friday, Jan 21, 2022 - 11:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रवर्तकों और प्रबंधकों के लिए छह महीने का प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू किया है।

एआईएमए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि विशेष मकसद के लिये प्रबंधन कौशल कार्यक्रम का उद्देश्य नई अर्थव्यवस्था के साथ एमएसएमई व्यापारियों के ज्ञान और क्षमता को तैयार करना है।
इस पाठ्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा एआईएमए के 11वें एमएसएमई सम्मेलन में की गई। यह सम्मेलन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

एआईएमए के अध्यक्ष सी के रंगनाथन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौरान केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना ने 13.5 लाख कंपनियों को दिवालिया होने और 1.5 करोड़ नौकरियों को बचाया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising