जियो ने 6जी के लिये फिनलैंड के विश्वविद्यालय के साथ गठजोड़ किया

Friday, Jan 21, 2022 - 09:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) जियो की एस्तोनिया इकाई और फिनलैंड के ओलू विश्वविद्यालय ने ₨6जी तकनीक के विकास के साथ-साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है। बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

इस गठजोड़ से जियो की 5जी क्षमता मजबूत होगी और उसे ₨6जी के क्षेत्र में संभावना तलाशने में मदद मिलेगी। जियो प्लेफार्म्स दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की मूल कंपनी है।

ओलू विश्वविद्यालय में 6जी के प्रमुख निदेशक प्रोफेसर मत्ती लातवा-अहो ने कहा,‘‘हम लक्षित अनुसंधान पहलुओं पर जियो एस्तोनिया और पूरे रिलायंस समूह के साथ सहयोग करने की उम्मीद कर रहे हैं....।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising