भारत, डेनमार्क हरित ईंधन पर संयुक्त अनुसंधान शुरू करने पर सहमत

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत और डेनमार्क हरित हाइड्रोजन सहित हरित ईंधन पर संयुक्त अनुसंधान और विकास शुरू करने पर सहमत हुए हैं।

पिछले हफ्ते हुई संयुक्त विज्ञान और प्रौद्योगिकी समिति की बैठक में दोनों देशों की राष्ट्रीय रणनीतिक प्राथमिकताओं और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में विकास पर चर्चा हुई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में भविष्य के लिए हरित समाधान - हरित अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में निवेश की रणनीति पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसने कहा कि दोनों देश साझेदारी के विकास के लिए तीन-चार वेबिनार आयोजित करने पर सहमत हुए और हरित हाइड्रोजन सहित हरित ईंधन में प्रस्तावों के लिए कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News