अमेरिकी कंपनी के साथ नासिक में 2.5 करोड़ डॉलर के निवेश से ‘प्रिसिशन मशीन शॉप’ स्थापित करेगी जिंदल सॉ

Thursday, Jan 20, 2022 - 01:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) इस्पात के पाइप बनाने वाली कंपनी जिंदल सॉ ने अमेरिका की हंटिंग एनर्जी सर्विसेज के साथ एक नए संयुक्त उद्यम के गठन की घोषणा की है।
जिंदल सॉ के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस संयुक्त उद्यम के तहत कंपनी 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 175 करोड़ रुपये) तक के शुरुआती निवेश के साथ ‘प्रिसिशन मशीन शॉप’ स्थापित करेगी।
हंटिंग पीएलसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिम जॉनसन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह भारत का पहला अत्याधुनिक प्रीमियम ओसीटीजी थ्रेडिंग संयंत्र होगा, जो महाराष्ट्र के नासिक में स्थापित किया जाएगा।

इस संयुक्त उद्यम में जिंदल सॉ की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत तथा हंटिंग एनर्जी की 49 प्रतिशत की होगी।
संयुक्त उद्यम समझौते की शर्तों के अनुसार, हंटिंग और जिंदल सॉ नासिक में 1,30,000 वर्ग फुट में समर्पित प्रीमियम कनेक्शन थ्रेडिंग संयंत्र का विनिर्माण करेंगी। इसकी सालाना क्षमता 50,000 टन की होगी।
जिंदल सॉ के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (जीसीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक नीरज कुमार ने कहा कि हंटिंग एनर्जी के साथ भागीदारी से हम काफी खुश हैं। ‘‘हमारे सामूहिक प्रयासों से ओसीटीजी विनिर्माण क्षेत्र मजबूत होगा और घरेलू बाजार में इसके उपयोग में ‘क्रांति’ आएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising