दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय में बम की सूचना को अफवाह करार दिया गया

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:06 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय में बम होने की सूचना बुधवार शाम को दी गई, जिसे बाद में अफवाह करार दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर अग्निशमन विभाग को लोधी रोड के सीजीओ कॉम्प्लैक्स में स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में ''''संदिग्ध बम जैसी वस्तु'''' के बारे में सूचना मिली।
अधिकारियों ने बताया कि दो अग्निशमन वाहन और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं लेकिन अब तक कोई बम या घातक वस्तु नहीं पायी गई। उन्होंने कहा कि इस सूचना को ''''अफवाह'''' करार दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर तेलंगाना से सीआरपीएफ मुख्यालय को फोन से यह सूचना मिली, जिसके बाद बल के अधिकारियों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया।

राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News