गणतंत्र दिवस: दिल्ली से संचालित चार्टर व गैर-निर्धारित वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:05 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे पर चार्टर उड़ानों और विमानन कंपनियों की गैर-निर्धारित उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई है।

‘एनओटीएएम’ (एयरमैन को नोटिस) में कहा गया है कि विमानन कंपनियों की गैर-निर्धारित उड़ानों और आम विमानन कंपनियों की चार्टर उड़ानों के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 10.15 बजे से अपराह्न 1.15 बजे के बीच 24 जनवरी तक उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस पर भी गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे और दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी।

इसमें कहा गया है कि 29 जनवरी को, ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के कारण, गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर उड़ानों को शाम चार बजे से शाम सात बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी।

इसमें कहा गया है कि विमानन कंपनियों की निर्धारित उड़ानें हमेशा की तरह संचालित होती रहेंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News