एचएएल ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए मॉरीशस सरकार से अनुबंध किया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच एमके-3) के निर्यात के लिए मॉरीशस सरकार के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हेलीकॉप्टर मॉरीशस की पुलिस इस्तेमाल करेगी।
मॉरीशस सरकार पहले ही एचएएल निर्मित एएलएच और डीओ 228 विमान का इस्तेमाल कर रही है।

एचएएल ने एक बयान में बुधवार को बताया कि एक एएलएच एमसके-3 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के इस अनुबंध के साथ ही मॉरीशस सरकार ने तीन दशकों से चले आ रहे व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया है।

बयान के मुताबिक, हाल में कानपुर स्थित कंपनी के ‘ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट डिवीजन’ में एचएएल और मॉरीशस सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

इसमें कहा गया है कि इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल देश का पुलिस बल करेगा। 5.5 टन श्रेणी में एएलएच एमसके- 3 बहु उपयोगी हेलीकॉप्टर है।
बयान के मुताबिक, इसने भारत और विदेशों में प्राकृतिक आपदा के दौरान कई जीवन रक्षक मिशनों में अपनी उपयोगिता साबित की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News