उप्र चुनावों में कोविड मानदंडों का उल्लंघन: निर्वाचन आयोग ने सपा को भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी

Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने कार्यालय परिसर में कोविड​​-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) को नोटिस जारी करने के कुछ दिनों बाद, निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उसे स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करने और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी।

एक आदेश के अनुसार आयोग ने यह देखते हुए कि यह सपा की ओर से मौजूदा दौर के चुनावों के दौरान पहली बार उल्लंघन की सूचना है, उसे भविष्य में सतर्क रहने और सभी मौजूदा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

आयोग ने पार्टी से अपने सदस्यों को चुनाव की अवधि के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश देने के लिए कहा।

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को सपा को कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन में लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में ‘‘वर्चुअल रैली के नाम पर’’ एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने के लिए एक नोटिस जारी किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising