दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,785 नए मामले, संक्रमण की दर 23.86 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,785 नए मामले सामने आए और महामारी से 35 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान संक्रमण की दर 23.86 प्रतिशत दर्ज की गई।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के 11,684 मामले सामने आए थे और 38 मरीजों की मौत हो गई थी तथा संक्रमण की दर 22.47 दर्ज की गई थी। वर्तमान में दिल्ली में कोविड के कुल 2,734 मरीज अस्पताल में हैं जिसमें से 908 को ऑक्सीजन की सहायता पर रखा गया है।
इनमें से 147 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,47,966 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 25,460 पर पहुंच गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News