कॉलेज में हंगामा : शिक्षकों ने की प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग

Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:44 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के शिक्षकों ने कुलपति को पत्र लिखकर सोमवार को शासी निकाय की बैठक के दौरान कथित तौर पर हंगामा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की है।

कॉलेज के कर्मचारियों के संघ ने पत्र में आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए कुछ शिक्षकों ने उपद्रव किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने शासी निकाय के कुछ सदस्यों को बंद कर दिया। संघ ने हंगामा करने वाले शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising