दिल्ली में सोमवार को 18 हजार से अधिक लोगों को ''''एहतियाती'''' खुराक दी गई

Tuesday, Jan 18, 2022 - 12:50 AM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली में सोमवार को 18,669 लोगों को ''एहतियाती'' खुराक दी गई, जिनमें 2,900 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

‘कोविन’ ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 60 और उससे अधिक आयुवर्ग के कम से कम 6,439 लोगों को, जबकि 9,252 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीके की तीसरी खुराक दी गई।

इसके मुताबिक, दिल्ली में 15-17 वर्ष आयुवर्ग के 5.6 लाख से अधिक लाभार्थियों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिसमें सोमवार को दी गई 48,000 से अधिक खुराक शामिल हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक दिल्ली में कोविड-रोधी टीके की 2.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising