दिल्ली सरकार के कोविड हेल्पलाइन नंबर पर एक हफ्ते में 12,471 कॉल

Monday, Jan 17, 2022 - 10:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार के कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 पर पिछले एक हफ्ते के दौरान 12,417 कॉल प्राप्त हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि 13 जनवरी से 16 जनवरी के बीच कॉल की संख्या में कमी देखी गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 10 से 16 जनवरी के बीच एम्बुलेंस के लिए 8,899 कॉल प्राप्त की गई।
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से संक्रमित नए लोगों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है। 10 जनवरी को कोविड हेल्पलाइन नंबर पर 1,483 कॉल प्राप्त हुईं, जो एक दिन बाद बढ़कर 1,762 हो गई। 13 जनवरी को इस नंबर पर कुल 2,062 कॉल प्राप्त हुईं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising