पंजाब में कोरोना वायरस से 22 और लोगों की मौत, संक्रमण के 6,883 नये मामले सामने आये

Sunday, Jan 16, 2022 - 12:34 AM (IST)

चंडीगढ़, 15 जनवरी (भाषा) पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 6,883 नये मामले सामने आये हैं। शनिवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से 22 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 16,754 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 37,546 हो गयी है। शुक्रवार को यह संख्या 34,303 थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण दर 19.46 फीसदी है।

इस बीच, चंडीगढ़ में संक्रमण के 1,795 नये मामले सामने आये, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 76,270 हो गयी।
शहर में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,086 पर स्थिर है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising