कोलकाता नगर निकाय चुनाव हिंसा मामले में भारतीय युवा कांग्रेस की शिकायत पर मामला दर्ज

Sunday, Jan 16, 2022 - 12:18 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 19 दिसंबर, 2021 को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के दौरान हुई हिंसा के संबंध में उसकी शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे ने 24 दिसंबर, 2021 को इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

पांडे ने ट्वीट किया, ''''एनएचआरसी ने 19 दिसंबर 2021 को हुए कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान हिंसा के संबंध में मेरे और अंबुज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर (मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी और पुलिस आयुक्त, कोलकाता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।''''
उन्होंने एनएचआरसी की ओर से इस संबंध में आए एक मेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।

केएमसी चुनावों के दौरान दो मतदान केंद्रों पर बम फेंके जाने और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों सहित हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising