कोविड-19 : एक जनवरी के बाद दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:51 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के बीच निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी हुई है। एक जनवरी को जहां निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 1243 थी वहीं 12 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 20,878 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी संक्रमण में इजाफे के समानुपात में है।

जिला अधिकारियों के अनुसार संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है।

सामान्य तौर पर उस क्षेत्र को निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया जाता है जहां एक परिवार या आसपास में कोविड-19 के तीन या अधिक मामले सामने आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति और संक्रमण की संख्या को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पहल है।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हर जिलाधिकारी को इलाके में स्थिति का आकलन करना होता है। कई बार अगर घर में एक भी मामला आता है तो इलाके में संक्रमण की उच्च दर को देखते हुए जिलाधिकारी उसे निरूद्ध क्षेत्र घोषित करते हैं।’’
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मध्य जिला में 3400 से अधिक सक्रिय निरूद्ध क्षेत्र हैं जबकि पश्चिम दिल्ली में 2680 और दक्षिण दिल्ली में 1481 सक्रिय निरूद्ध क्षेत्र हैं।

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिले में क्रमश: 139 और 278 निरूद्ध क्षेत्र हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News