हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 6883 नए मामले, तीन मौतें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 10:59 PM (IST)

चंडीगढ़, 12 जनवरी (भाषा) हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,883 नए मामले दर्ज किए गए जबकि तीन और कोविड मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 31,000 को पार कर गई है। गुरुग्राम, अंबाला और भिवानी जिलों में एक-एक कोविड मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,083 हो गई है। नए मामलों से राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ाकर 8,12,516 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में बुधवार को 2,704 नए मामले मिले, जबकि फरीदाबाद (1,037), करनाल (372), सोनीपत (252), पंचकुला (734), अंबाला (444), रोहतक (133), हिसार (154), पानीपत (223), यमुनानगर (112) और झज्जर (141) जिलों में भी कोविड मामलों में बढ़त दर्ज की गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में वायरस के ओमीक्रोन प्रकार से संक्रमण के सात नए मामले दर्ज किए गए है। राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या 169 हो गई हैं, जिनमें से 10 का इलाज चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार के 26,813 से बढ़कर 31,150 हो गई, जबकि ठीक होने वालों की संख्या अब 7,71,260 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News