मनजिंदर सिंह सिरसा ने डीएसजीएमसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया

Friday, Dec 31, 2021 - 08:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा वापस ले लिया है ताकि निकाय के प्रशासनिक कार्यों में आई रुकावट को खत्म किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त में डीएसजीएमसी के लिए हुए चुनाव में सिरसा ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रत्याशी के तौर पर पंजाबी बाग सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। हालांकि, पार्टी चुनाव में 46 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही।
बाद में सिरसा शिअद छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने चुनाव से पहले से संभाल रहे डीएसजीएमसी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया।
सिरसा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं प्रशासनिक समस्याओं जैसे कर्मचारियों का वेतन जारी आदि करने से निपटने के लिए इस्तीफा वापस ले रहा हूं। मैं अगले चाल जनवरी में नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक इस पद पर रहूंगा।’’
उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा डीएसजीएमसी अध्यक्ष पद पर से दिया गया इस्तीफा तकनीकी और कानूनी वजह से स्वीकार नहीं किया गया था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising