कोविड-19 : दिल्ली में कोरोना वायरस के 52 मामले आए, संक्रमण से किसी की मौत की नहीं

Saturday, Dec 11, 2021 - 09:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई लेकिन संक्रमण के 52 नए मामले आए हैं और संक्रमण दर 0.09 फीसदी है। महानगर के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई।

दिल्ली में अभी तक कुल 14,41,662 मामले सामने आए हैं। 14.16 लाख से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है।

महानगर में दिसंबर में कोरोना वायरस से अभी तक दो लोगों की मौत हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में कोविड-19 से सात लोगों की मौत हुई जो पिछले तीन महीने में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.09 फीसदी रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising