वाईएसआर कांग्रेस ने एमएसपी सहित किसानों के मुद्दों पर जेपीसी के गठन की मांग की

Thursday, Dec 09, 2021 - 09:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस ने बुधवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित किसानों के विभिन्न मुद्दों पर संवाद की वकालत करते हुए, उचित समाधान के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित किए जाने की मांग की।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किया और सदन ने सर्वसम्मति से इसका स्वागत किया।

एमएसपी को कानूनी वैधता प्रदान करने की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के अब भी कुछ मुद्दे हैं, जिनको लेकर व्यापक विचार-विमर्श किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी उपजों के लिए देश भर में एमएसपी की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि व्यापक चर्चा की जाए। केंद्र सरकार को किसानों और किसान संगठनों से चर्चा करनी चाहिए। सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम किसानों से संवाद करें। इस संदर्भ में मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन करे जो किसानों व अन्य हितधारकों के साथ संवाद करे और एमएसपी सहित किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा करे।’’
रेड्डी ने एमएसपी को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 23 उत्पादों पर एमएसपी की घोषणा की है। इन उत्पादों के अलावा आंध्र प्रदेश की सरकार 24 अन्य उत्पादों पर भी एमएसपी दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में 47 उत्पादों पर एमएसपी दिया जा रहा है, जो किसी भी राज्य के मुकाबले सर्वाधिक है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising