एनपीएफ सांसद ने कहा: आफ्सपा की वजह से कई लोगों की जान गई

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के सांसद लोर्हो फोजे ने बुधवार को लोकसभा में दावा किया कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) के कारण पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लोगों को मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है और कई लोगों की जान भी गई है।

उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान आफ्सपा से जुड़ा विषय उठाया।

लोकसभा सदस्य फोजे ने पिछले दिनों नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 लोगों के मारे जाने का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के राज्यों मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को आफ्सपा की वजह से बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा है। इस कानून की वजह से कई लोगों की जान गई है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News