श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के नए सीएफओ की नियुक्ति

Thursday, Dec 09, 2021 - 09:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही कंपनी श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पद से संदीप कुमार सुल्तानिया मुक्त हो गए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बुधवार को दी गई जानकारी में बताया कि सुल्तानिया सात दिसंबर 2021 से सीएफओ की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिए गए हैं। अब वह कंपनी में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

रिजर्व बैंक पहले ही इस कंपनी का प्रशासन अपनी तरफ से नियुक्त प्रशासक रजनीश शर्मा को सौंप चुका है।
कंपनी ने कहा कि प्रशासक ने कानून के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कंपनी सचिव मनोज कुमार को नया सीएफओ नियुक्त किया है। अब वह कंपनी सचिव के साथ ही सीएफओ की भी जिम्मेदारी निभाएंगे।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने गत आठ अक्टूबर को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता के तहत प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising