सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई

Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से यह फैसला किया गया है।
अभी पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र देना होता है।
सिंह ने बताया कि पेंशनभोगी विस्तारित अवधि के दौरान खुद शाखाओं में जाकर या डिजिटल रूप से ऑनलाइन प्रणाली के जरिये यह प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखा में भीड़भाड़ से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाए और सामाजिक दूरी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising